Ek Yuva Vichar Ek Ummid Nayi

15/recent/ticker-posts

Are You Hungry

BAHRAT LOCKDOWN 4 Ki or 18May Se Pehle Di Jayegi Purijankari

आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम (PM Modi) का संबोधन,

भारत में कोरोनावायरस से अब तक 2293 लोगों की मौत हो चुकी है और 70756 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं,22455 वहीं ठीक होने वाले के मामले है ,कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 18 मई को लॉकडाउन को जारी रखने का फैसले पर मोहर लगा दी, हालांकि कई राज्य ऐसे हैं जहां से कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, उस को देखते हुए पीएम ने कहा की लॉक-डाउन 4 की सारी रूप रेखा 18  मई से पहले देश को दे दी जायेगी, इस संकट की घड़ी में अपने देश को आगे ले कर जाना और अपने देशवासिओ की जान बचाना भी जरूर्री है,  इस योजना के तहत जो सबसे प्रभावित क्षेत्र है उसको पूरी तरह से सही करने का प्रयास किया जाये |

आज पीएम ने कहा कि हमें कोरोना वायरस के वैश्विक संकट को विस्‍तार से देखने का मौका मिला है, इससे जो स्थितियां बन रही है हम इसे देख रहे हैं और सामना भी कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि दुनियाभर में यह बात आम है कि 21वीं सदी भारत की है. यह सपना ही नहीं. हम सभी की जिम्‍मेदारी है. विश्‍व की आज की स्थिति हमें सिखाती है कि इसका समाधान का मार्ग एक ही है-आत्‍मनिर्भर भारत.इस महामारी से लड़ने की भारत की इच्‍छाशक्ति बहुत है ,उन्‍होंने कहा कि दुनियाभर में यह बात आम है कि 21वीं सदी भारत की है, यह सपना ही नहीं ,हम सभी की जिम्‍मेदारी है,और इस के लिए हम सब को मिल कर लड़ना चाइये | 

पूरी जानकारी   The Future Is Unwritten

पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान, 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है, यह आर्थिक पैकेज भारत को ‘आत्म निर्भर’ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है,जब भारत सम्पन था तब भी इस दुनिया को देते रहे है ,और हम जब जब गुलामी की जंजीर तोर कर अब हम उन्नति की और बढ़ रहे है तो भी आज भारत दुनिया को अपना ज्ञान दे रहा है आज फिर हम विकास की ओर कदम बढ़ा रहे हैं,हम बेहतर करेंगे, कर सकते हैं और जरूर करेंगे |
हमारा संकल्प 

पीएम ने कहा कि RBI के फैसले को मिलाकर यह पैकेज लगभग 20 लाख करोड़ का है, जो कि GDP का 10% है. इस आर्थिक पैकेज के बारे में वित्तमंत्री विस्तार से जानकारी देंगी,PM ने कहा कि इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा,उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को,आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए इस पैकेज में Land, Labour, Liquidity और Law पर भी पर बल दिया गया है |

मोदी जी ने कहा की ये आर्थिक पैकेज देश के उस शार्मिक के लिए है जो हर मौसम हर परिस्थिति जो दिन रात परिश्रम कर रहा है | ये आर्थिक पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है जो ईमानदारी से टैक्स देता है देश के लिए अपना योगदान देता है, ये पैकेज कुटीर उद्योग , गृह उद्योग , हमरे करोड़ो लोगो की आजीविका का साधन है जो आत्मनिर्भर हमरे संकल्प को मजबूत करता है | 

भारत के पास दुनिया का सबसे बेहतरीन टैलेंट है,

एक राष्ट्र के रूप में आज एक बहुत ही अहम् मोड़ पर खड़े है और इस इतनी बड़ी आपदा, भारत के लिए एक संकेत लेकर आयी है एक सन्देश भारत के लिए एक अवसर ले कर आयी है,दुनिया को विश्वास होने लगा की भारत बहुत अच्छा कर सकता है ,मानव जाती के कल्याण के हमेशा से अच्छा काम करता रहा है और करता रहेगा,इस संबंध में उदाहरण देते हुए उन्‍होंने कहा कि जब संकट शुरू हुआ तब भारत में एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी, एन-95 मासक का नाम मात्र का उल्‍पादन होता था लेकिन अब यह स्थिति बदल गई है |  

यह इसलिए हुआ कि हमने आपदा को अवसर में बदला,यह बात हमारे आत्‍मनिर्भर भारत के लिए प्रभावी सिद्ध हुई है,आज संकट के इस समय भी भारत की व्यवस्थाएं अधिक सक्षम, अधिक समर्थ नज़र आईं हैं. अब Reforms के उस दायरे को व्यापक करना है, नई ऊंचाई देनी है. ये रिफॉर्मस खेती से जुड़ी पूरी सप्लाई चेन में होंगे, ताकि किसान भी सशक्त हो और भविष्य में कोरोना जैसे किसी दूसरे संकट में कृषि पर कम से कम असर हो |

पूरी जानकारी  नकारात्मक प्रभावों को छोड़ ,खुद की खुशी अपनाये।

कोरोना वायरस की महामारी का जिक्र पांच पिल्लर्स पर खड़ी है 

  1. इकॉनमी पहला पिलर एक ऐसे इकॉनमी जो इंक्रीमेंटल चेंज नहीं बल्कि क्वांटम जम्प लाये | 
  2. इंफ्रास्ट्रक्चर दूसरा पिलर है जो आधुनिक भारत की पहचान बने | 
  3. हमरा सिस्टम तीसरा पिलर ऐसे जो बीते शताब्दी के रीती निति नहीं,बल्कि 21वी सदी के सपने को साकार करने वाली होगी टेक्नोलॉजी ड्रिवेन व्यवस्था पर आधारित हो | 
  4. डेमोग्राफी चौथा पिलर दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में हमारी वाइब्रेंट डेमोग्राफी हमारी ताकत है,आत्मनिर्भरता भारत के लिए ऊर्जा का स्रोत है | 
  5. डिमांड पांचवां पिलर है मोदी जी का कहना है हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड और सप्लाई चेन का जो चाकर है जो ताकत है उसको पूरी क्षमता से इस्तेमाल किये जाने जरुरत है | 

मोदी  जी ने कहा कि इस महामारी के कारण दुनिया में बहुत बड़ा नुक्सान किया है लाखो लोगो ने अपनी जान गवा दी भारत मे भी परिवारों ने अपने चाहने वालो को खोया है, मैं सभी के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं साथियों कोरोना ने पूरी दूनिया को ख़राब कर दिया पूरी दुनिया को कितने साल पीछे कर दिया , सारी दुनिया की अर्थव्यवस्था को पीछे धकेल दिया ,उन्‍होंने कहा कि दुनिया जिंदगी बचाने में एक तरह से जंग में जुटी है हमने ऐसा संकट पहले है और न सुना है, निश्चित रूप से मानव जाति के लिए यह घड़ी बहुत मुश्किल है और इस महामारी में सब को एक साथ लड़ना है ये महामारी अकल्‍पनीय है. यह संकट अभूतपूर्व है |

Post a Comment

1 Comments

  1. उत्कृष्ट, शानदार सम्बोधन.. हताश भारतीयों में आत्मबल का सृजन। लाजबाब प्रधानमंत्री जी बहुत बहुत धन्यवाद.!
    ��❣️गर्व है हमे मोदी जी पर ����
    very good ��

    ReplyDelete

आपको जीवन में आगे बढ़ने,और जीवन में आई कठिनाइयों का सामना करने मैं हिम्मत और साहस की जरुरत है अगर आप में ये साहस है तो आप खुद को और इस देश को बदल सकते है,खोजोंगे अगर तो रास्ते मिलेंगे, हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं,जिस दिन लोग ऐसी सोच रखना शुरू कर देंगे, उस दिन हमारा भारत सही मायने मे महान कहलाएगा,धन्यवाद, |जय हिन्द| |जय भारत |अगर आप को मेरे विचार अच्छे लगे तो प्लीज़,आप अपने विचार दें||