जनता कर्फ्यू फाइट अगेंस्ट कोविद -19 ऑन 24 मार्च
मोदी जी द्वारा राष्ट्र के नाम दिया दूसरा सन्देश 24 March 2020
"जान है तो जहान है" |
संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है
संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। डब्ल्यूएचओ का अनुमान है की कोरोना वायरस संक्रमण दर 2 और 2.5 के बीच है, जिसका अर्थ है कि हर व्यक्ति को बीमार एक और दो या तीन लोगों को संक्रमित जाएगा हो जाता है। उस गति से, वायरस वाले लोगों की संख्या हर छह दिनों में दोगुनी हो जाएगी । इस दर ने महामारी विज्ञानियों को यह अनुमान लगाने के लिए प्रेरित किया कि 40% से 70% की आबादी को ये वायरस को अपनी चपेट में ले सकता है यदि हम बचाव नहीं करेंगे आप सोच सकते है की इस का अंजाम क्या होने वाला है| आप का अपने घरो में ही रहना सेफ है| चरम सामाजिक दुरी ही इस से बचने का एक मात्र उपाय हैं।
कोरोनावायरस का उद्योग जगत पर बुरा असर
PMO की तरफ से जारी एक रिलीज़ के मुताबिक प्रधान मंत्री ने कहा, कोरोनावायरस का उद्योग जगत पर बुरा असर पड़ रहा है लेकिन इसके बावजूद रोज़गार में कोई कटौती नहीं करनी चाहिए. ज़रूरी सामान का उत्पादन नहीं रुकना चाहिए. कालाबाज़ारी और जमाखोरी को रोकना ज़रूरी है. कंपनियां महामारी के असर से लोगों को बचाने के लिए CSR फंड्स का इस्तेमाल करें.' इससे साफ है कि सरकार के सामने दोहरी चुनौती है. एक तरफ चुनौती कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने की और दूसरी तरफ इसके आर्थिक प्रकोप से करोड़ों लोगों के रोज़गार और नौकरियों को बचाने की.कर्फ्यू के दौरान खुली रहेगी ये सेवाएं
कर्फ्यू के दौरान खुली रहेगी ये सेवाएं मेडिकल स्टोर , राशन की दूकान , सब्जी की दूकान , कैराना , दूध , फ्यूल स्टेशन, एम्बुलेंस सेवा इन के अलावा किसी भी मूवमेंट पर पूरी तरह से प्रतिबंद होगा आदेश न मानने वालो पर होगी कार्यवाही, सरकार ने देश को आस्वस्त किया है की जरुरी वस्तु की कोई कमी नहीं होने देंगे इस के अलावा जमाखोरों से और जो ज्यादा पैसे वसूल करेगा उनसे शक्ति से निपटा जायेगा,जानकारी का मतलब
इस जानकारी का मतलब यह नहीं है कि आपको घबराना चाहिए, लेकिन आपको महामारी को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। सभी की एक जिम्मेदारी है - न केवल खुद की रक्षा करना, बल्कि आप को चाहने वालो के लिए , अपने दोस्तों, परिवार, पड़ोसियों और समुदाय की रक्षा करना के लिए भी आप को सचेत रहने की जरुरत है| अगर आप इस वायरस का ग्रश नहीं बनना चाहते हैं, तो आज खुद पर पर अंकुश लगाना होगा और ये तभी संभव होगा जब आप सामाजिक रूप से दूर रहें।
#indiaFightAgainstCorona
आप का दोस्त जीत ठाकुर
जय हिन्द
जय भारत
0 Comments
आपको जीवन में आगे बढ़ने,और जीवन में आई कठिनाइयों का सामना करने मैं हिम्मत और साहस की जरुरत है अगर आप में ये साहस है तो आप खुद को और इस देश को बदल सकते है,खोजोंगे अगर तो रास्ते मिलेंगे, हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं,जिस दिन लोग ऐसी सोच रखना शुरू कर देंगे, उस दिन हमारा भारत सही मायने मे महान कहलाएगा,धन्यवाद, |जय हिन्द| |जय भारत |अगर आप को मेरे विचार अच्छे लगे तो प्लीज़,आप अपने विचार दें||