Ek Yuva Vichar Ek Ummid Nayi

15/recent/ticker-posts

Are You Hungry

Javaanon ke balidaan ko kabhi nahin bhoolega desh 14Feb Pulwama

पुलवामा में शहीद हुए जो, उन वीरों को वंदन  🙏

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन. आपके अदम्य साहस, वीरता व शौर्य का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा !

क्या हुआ था 14 फरवरी 2019 को

14 फरवरी 2019 पुलवामा

14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ का एक काफिला श्रीनगर-जम्मू हाइवे से गुजर रहा था. 78 बसों के इस काफिले में सीरआरपीएफ के 2500 जवान अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे. दोपहर के करीब 3 बजे का वक्त था. सीरआरपीएफ के जवानों का काफिला जब पुलवामा जिले के श्रीनगर-जम्मू हाइवे से गुजर रहा था, उसी वक्त जैश ए मोहम्मद के एक आतंकी ने विस्फोटकों से लदी कार सीरआरपीएफ के काफिले की गाड़ी से भिड़ा दी. बताया गया कि कार में करीब 350 किलो आरडीएक्स भरा था. इस आत्मघाती हमले में भयानक विस्फोट हुआ. सीरआरपीएफ की गाड़ी की परखच्चे उड़ गए. सीरआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा  में 14 फरवरी 2019 

वतन से मोहब्बत वो इस कदर निभा गए ,मोहब्बत के दिन  वतन पर जान लुटा गए, पुलवामा के शहीदों को नमन!  14 feb 2019  आज पुलवामा हमले की दूसरी बरसी है, 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के काफिले में घुसकर विस्फोटकों से लदी कार टकरा दी थी, इसके बाद सीआरपीएफ की बस में धमाका हो गया था, इस हादसे में 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 70 जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे!  
भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने उस हादसे में शहीद जवानों को अनूठी श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर 1.42 मिनट का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें घटना के बारे में जानकारी साझा की गई है. क्लिप के आखिर में लिखा है, "बिठाकर पास बच्चों को जो कल किस्से सुनाता था,उसे किस्सा बनाने को, क्या जायज़ ये धमाका था.
पहुंचा घर जो उसके था वो ताबूत था खाली,उठा जो उसकी चौखट से बहुत भारी जनाज़ा था.." 
ग्राफिक्स पर तैयार इस क्लिप के बैकग्राउंड में 'तेरी मिट्टी में मिल जावां, गुल बनकर खिल जावां, इतनी सी है आरजू...' गीत चल रहा है जो उसे बेहद खास और मार्मिक बनाता है.

जब पीएम मोदी ने कहा था- हर आंसू का बदला लेंगे 2019

देश की जनता में गुस्से की लहर थी. देश के लोगों की भावनाओं को समझते हुए उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि मैं अपने सीने में वैसी ही आग महसूस कर रहा हूं, जैसी आग आपके भीतर है. इस हमले के एक ही दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हर आंसू का बदला लिया जाएगा. भारतीय सेना को खुली छूट दे दी गई है. हम अपने हिसाब से और सही वक्त पर दुश्मन से बदला लेंगे.

बनी एयरस्ट्राइक की योजना

पुलवामा हमले की बदले की योजना अटैक के दूसरे ही दिन से बननी शुरू हो गई थी. 15 फरवरी 2019 को इंडियन एयरफोर्स के चीफ बीएस धनोआ ने हमले की प्रतिक्रिया में एयरस्ट्राइक करने की योजना सरकार के सामने रख दी. उसी वक्त केंद्र सरकार ने इस योजना को हरी झंडी दे दी थी.इसके बाद 16 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक इंडियन एयरफोर्स ने एलओसी के पास सर्विलांस रखना शुरू कर दिया. एयरफोर्स के ड्रोन विमानों के जरिए इलाके में चल रहे आतंकी शिविरों के बारे में जानकारी इकट्ठा करनी शुरू कर दी गई. एयरफोर्स के साथ देश की खुफिया एजेंसियां भी इस काम में लगी थीं.22 फरवरी को नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने सरकार को एयरस्ट्राइक के टारगेट की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेना के पास किन-किन जगहों पर हमले करने का ऑप्शन है. 22 फरवरी को एयरफोर्स ने इस मिशन को सक्रिय कर दिया. इस मिशन को अंजाम देने के लिए इंडियन एयरफोर्स ने अपने वन स्कॉड्रन टाइगर्स और सेवन स्कॉड्रन बैटल ऐक्सेज़ को लगाया था. इस मिशन के लिए मिराज स्कॉड्रन के 12 जेट को तैयार रहने का निर्देश दे दिया गया.

24 फरवरी को मिशन का ट्रायल किया गया. ट्रायल के बाद 26 फरवरी को मिशन को अंजाम देने का प्लान बना. 26 फरवरी 2019 की सुबह 3 बजे के करीब बालाकोट के आतंकी शिविर पर भारतीय फाइटर जेट ने हमला किया. पाकिस्तान को इसकी कानोंकान खबर नहीं थी. रात के अंधेरे में एयरफोर्स के फाइटर जेट ने बालाकोट के आतंकी शिविरों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जवानों को श्रद्धांजलि 

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी. रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं ​भूलेगा.’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जवानों को श्रद्धांजलि 

गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी. गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.’

इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर की जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को को सदा अपनी आंखों में बसाए रखना,
पुलवामा में वीरगति को प्राप्त हुए वीरों के चरण कमलों में कोटि कोटि नमन,
वीरों की शहादत का ये ऋण देश कभी नहीं भुला पायेगा 🙏
#PulwamaTerrorAttack  
14 फरवरी 2019 का वह काला दिन ये देश कभी नहीं भूलेगा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।🙏 




Post a Comment

0 Comments