Ek Yuva Vichar Ek Ummid Nayi

15/recent/ticker-posts

Are You Hungry

Himachal pradesh Me Corona ka kehar complete lockdown

 हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले आने से हड़कंप 

पूरी दुनिया में कहर मचाने वाले खतरनाक कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में भी बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है | दुनिया भर में अब तक मरने वालो की संख्या 1 लाख 55 हजार,  भारत में अब तक 488  लोगों की कोरोना वायरस मौत हो गयी है। हिमाचल देव भूमि भी इस वायरस से बच नहीं पायी हिमाचल में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए हैं। कोरोना जांच के लिए गए 393 सैंपल में से चंबा के सिहुंता का युवक व हमीरपुर जिले के दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 39 हो गई है। शुक्रवार 17 /अप्रैल 2020 को नए मामले सामने आने से चंबा जिले में पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। हमीरपुर जिले से पहली बार दो मामले सामने आए हैं। इनमें एक जोलसप्पड़ व दूसरा हमीरपुर शहर का बताया जा रहा है।
हमीरपुर शहर की संक्रमित मरीज महिला बताई जा रही है। दोनों के सैंपल वीरवार को जांच के लिए टांडा भेजे गए थे, शुक्रवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हमीरपुर के उपायुक्त हरिकेश मीणा ने इसकी पुष्टि की है। शनिवार को हमीरपुर जिला में लॉकडाउन में ढील नहीं दी जाएगी। हमीरपुर जिला को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

 राज्य सरकार ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश 

शुक्रवार को डॉ। राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में 236 सैंपल जांच के लिए लगाए गए थे, इसके अलावा आइजीएमसी शिमला में 60 और सीआरआइ कसौली में 97 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की जा रही है।हिमाचल में अभी तक 39 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 12 लोग स्वस्थ हो गए हैं और अभी भी उन्हें निगरानी में रखा गया है। प्रदेश में 6268 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इनमें से 4405 लोगों ने निर्धारित 28 दिन की निगरानी को पूरा कर लिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने इसकी पुष्टि की है।हिमाचल सरकार भी इस महामारी से निपटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही ,प्रदेश में बढ़ते मरीजों की संख्या के मद्दे-नजर राज्य सरकार ने अपने सभी आला अधिकारियो को और ज्यादा सतर्क रहने के हिदायत दी है, पुरे प्रदेश में लॉक डाउन को सख्ती से पालन करने को कहा है |

कोविद -19 संक्रमित मरीजों के मामले सामने आने के बाद हमीरपुर को सभी और से सील कर दिया गया 

जिला हमीरपुर में दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद पूरे जिले को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। रोजाना सुबह 7 से 10 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाती थी ताकि लोग अपनी जरुरत का सामान ले सके इस अवधि को भी स्थगित कर दिया है। जिला दंडाधिकारी हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में एक आपात बैठक आयोजित की गई, जिसमें आपात उपायों एवं अन्य प्रबंधों की समीक्षा की गई ताकि लोगो की जरुरी चीजों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया | कोरोना संक्रमित दो मामले सामने आने के बाद यह क्षेत्र  जिला हमीरपुर को संभावित हॉटस्पॉट बना दिया गया है और इस बारे में समयबद्ध एवं कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता है। कोविड-19 महामारी  एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है इस सम्भावना के मद्दे-नजर  संभावित फैलाव को रोकने के उद्देश्य से जिले के समस्त क्षेत्र को क्वारंटीन एवं आईसोलेट करने की आवश्यकता है। जिस के चलते पुरे हमीरपुर को सील कर दिया गया है, इसके दृष्टिगत सभी उपमंडलाधिकारियों (नागरिक) एवं पुलिस विभाग को इस पर तत्काल प्रभाव व सख्ती से अमल के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अंतर्गत पूरे जिले में आगामी आदेशों तक आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी गतिविधियां बंद रहेंगी। लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।


यह पंचायतें भी शामिल है  क्वारंटाइन में 

हमीरपुर शहर के आस-पास स्थित ग्राम पंचायत सासन, दड़ूही, बजूरी, अणु, बल्ह, बस्सी, झनियारा व चौकी जाम्बला तथा जोल सप्पड़ के समीप लगती रैल, बलडूग, रंगस, भूणी कंदरोला पंचायत को इन जोन में रखा गया है। जिले की सभी सीमाएं भी पूर्णरूप से सील कर दी गई हैं। अगर इन जगह से कोई सरकार के दिए उद्देश का पालन नहीं करेगा तो उस पर शक्ति से काम लिया जायेगा , अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लॉकडाउन के साथ साथ पुलिस निभा रही है अपना फ़र्ज़ 


लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने और लोगो को अपने घर में रहने के लिए माइक पर बोलने के अलावा , जिला की सीमाओं पर पहरेदारी और कानून व्यवस्था के अलावा पुलिस कई मानवता के कार्य कर रही है। पुलिस की ओर से समय-समय पर निभाए जा रहे फर्ज और मानवता के प्रति दिखाई जा रही ,  पुलिस प्रशासन ने साफ़ किया है और अपने नंबर भी जारी किये है की अगर किसी को कोई परेशानी है या उनकी जरुरत है तो पुलिस आप की मदद के लिए आप के घर पर आप की जरुरत का सामान भी ला कर देगी ऐसे ही के मिसाल  सुजानपुर से पुलिस ने 20 किलोमीटर दूर एक निर्धन और जरूरतमंद मरीज को समय पर दवाई उपलब्ध करवा कर एक ऐसी ही मिसाल पेश की है। सुजानपुर उपमंडल की पंचायत चोहरी के गांव खयुद के निवासी झंडू राम बीमार हैं और उन्हें दवाई की सख्त जरूरत थी। उनकी दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। व्यक्ति के पास चिकित्सकों की ओर से लिखी गई दवाइयां खत्म हो चुकी थीं। जिसके चलते उन्हें दवाइयों की जरूरत थी। लेकिन, घर पर कोई भी सदस्य नहीं जो मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर देता। कर्फ्यू पास और टैक्सी की भी समस्या पेश आ रही थी। बसें आजकल बंद हैं। उनके पास कोई भी साधन न होने के कारण उसने उचित माध्यम से पुलिस प्रशासन को सूचित किया। एएसआई राकेश कुमार को जैसे ही फोन पर इसकी सूचना मिली, वह दवाई लेने मेडिकल स्टोर पहुंच गए। मेडिकल स्टोर से दवाई खरीद कर गरीब परिवार को रहत दी है, ये करनामा सच में कबले तारीफ है| 


कोरोना पॉजिटिव को हिदायत

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी की कोरोना पॉजिटिव को हिदायत, 'अगर दूसरे पर थूका तो दर्ज होगा हत्या के प्रयास का केस'कोरोना वायरस से संक्रमित और तब्लीग से आने की जानकारी छुपाने वालों पर हत्या व हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज करने की चेतावनी देने के बाद हिमाचल के डीजीपी सीताराम मरडी ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सख्त हिदायत दी है। डीजीपी ने कहा कि अगर किसी कोरोना मरीज ने किसी भी पुलिस कर्मी, डॉक्टर या अन्य पर थूका तो मरीज के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में मामला दर्ज किया जाएगा।
यही नहीं, अगर उसकी वजह से किसी और व्यक्ति की मौत हुई तो हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की है जब हिमाचल में सामने आए सात तब्लीगी जमात के पॉजिटिव कोरोना मरीजों का प्रदेश के टांडा मेडिकल कॉलेज और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। दरअसल,ये तब हुआ जब एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने मेडिकल स्टाफ पर थूका | 
हेल्पलाइन नंबर फॉर कोरोना-वायरस: - +91-11-23978046 
हिमाचल प्रदेश   104

Post a Comment

2 Comments

  1. Bhai accha likha hai. Aap ne upar wala jald hi is bimari se is duniya ko nijaat dilwaye.

    ReplyDelete

आपको जीवन में आगे बढ़ने,और जीवन में आई कठिनाइयों का सामना करने मैं हिम्मत और साहस की जरुरत है अगर आप में ये साहस है तो आप खुद को और इस देश को बदल सकते है,खोजोंगे अगर तो रास्ते मिलेंगे, हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं,जिस दिन लोग ऐसी सोच रखना शुरू कर देंगे, उस दिन हमारा भारत सही मायने मे महान कहलाएगा,धन्यवाद, |जय हिन्द| |जय भारत |अगर आप को मेरे विचार अच्छे लगे तो प्लीज़,आप अपने विचार दें||