Ek Yuva Vichar Ek Ummid Nayi

15/recent/ticker-posts

Are You Hungry

Social distancing during a pandemic saves lives. #COVID_19

तुम ये देश  बचा लेना



                      Social distancing during a pandemic saves lives.


तुम ये देश  बचा लेना


आज घर की छत ओढ़कर, सरे काम धंदे छोड़ कर,
लिया एक संकल्प ,देखना अब कोई विकल्प छूट जाये ना |
मिला जो अनमोल वक़्त है, वो अपनों संग बिताना है,
देखो आज मिलकर कोरोना को हराना है ||

चीन से जो आया है, लांग सरहद गुस्ताख़ -गुस्ताखी कर आया है,
हम अपनी सरजमीं की हिफाजत करेंगे |
उठा लिया जो कदम, अब रुकने ना देंगे
21 दिन रुक घर में, चंद दिन के कोरोना को हराना है ||

माना चालाक कितना भी क्यू ना हो (कोविद-19 )
पर शपथ जो खायी 21 दिन घर रहने की |
जीत हो कर ही रहेगी,देखो देश के वीर आज
बिना कोई गोली चलाये, देश भारत बचाने निकले है ||

देखो घर में घुस ना जाये, दुष्ट राष्ट्र बर्बाद ना कर दे,
बन कर सजक शातिर, आप को ये देश बचना है |
खुद को साफ़ रखें,जंग जो लगी कोरोना को हारने की,
सूर्या उदय से सूर्या अस्त तक,देख हम घर में बांकर बना बैठे है ||

ईंट से ईंट बजा दो,कोई कोर कसर रहने ना पाए,
कोविद फोड़े माथा अपना घर की देहलीज़ पर |
दे प्रलोभन कितना भी, तुम अंदर अपनों संग ,
ठहाके जोर से लगाना ||

जो करते थे बात, सवा-सो करोड़ देश पर मर मिटने की,
21 दिन घर में रह कर, बिना गोली चले ये बन्दूक उठाये |
तुम ये हिन्दुस्तान बचा लेना "जीत", तुम ये देश  बचा लेना,
लिया एक संकल्प ,देखना अब कोई विकल्प छूट जाये ना
तुम ये देश  बचा लेना ||





Post a Comment

0 Comments