कोरोनोवायरस और 21 दिनों का लॉकडाउन
हाल के दिनों की कुछ घटनाएँ इस बात का संकेत हैं कि कुछ राज्य के शासक वर्ग केंद्र की सरकार पर सवाल उठा रही है की की मजदुर और दिहाड़ी वालो की सरकार नहीं सुन रही एक पॉजिटिव न्यूज़ नहीं हर चैनल सरकार को घेरने में लगा है एक आम इंसान सी बात कर रहे है या उनसे भी गिरी हुई भारत की मिडिया और भारत में कुछ राजनीति दल कोई मौका नहीं छोड़ते अपनी राजनीति को चमकाने में चाहे आप मर क्यों न रहे हो झूठी खबरों को लोगो को बरगला कर उनके मुँह में अपने शब्द दाल कर आज इस घडी में भी सरकार का दमन नोचने पर लगे है, ये शयद आज साडी दुनिया अच्छे से देख रही है की भारत को इस बीमारी के आगे करने के लिए कुछ राजनीति के दल किस कदर आमादा हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोनोवायरस (covid-19)के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद,सरे देश में एक ही सवाल बार बार उठा रहे राजनीति महारथी देश को बरगलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे, जैसे भी हो देश को सड़को पर उतरना है बस उनका मक़सद ही बन गया हो, हालाँकि इस विपदा की घडी में देश को तोरने वाली कोई बात नहीं लिखना चाहता न ही सरकार के काम की कोई आलोचना ही करना चाहता हूँ, क्यू की ये भाजपा की सरकार हर दिन कुछ अच्छा और जनमानस की भलाई के लिए अच्छा ही ले कर आयी है , इस विपदा की घड़ी में जहाँ दुनिया की तमाम देशो की सरकारें घुटने लगा चुकीं है भारत सरकार ने शानदार तरीके से इस कोरोना वायरस को हैंडल किया है
परिवारों का पलायन |
यूपी-बिहार के गरीब मजदूर परिवारों का पलायन
मैं इस पर लिखना नहीं चाहता था लेकिन चूँकि 3 दिनों से सोशल मीडिया पर यही शेयर हो रहा है,तो चीजें स्पष्ट करनी ज़रूरी है।आज जो लोग मजदूरों के पालनहार उन के सब से बड़े हितैषी बन रहे हैं,उनमें से अधिकतर ऐसे लोग हैं जो अपने घर में रह रहे किराएदारों से रेंट ना मिलने में एक दिन की भी देरी होने पर निकाल बाहर करने की धमकी देते हैं। या वो लोग हैं जो डॉक्टर को वायरस घर में आ जायेगा तो उनको घर में नहीं रख रहे, दिल्ली में रह रहे इन यूपी-बिहार के गरीब मजदूर परिवारो का पहले बिजली, पानी का कनेक्शन कटवाया, फिर फ्री राशन बन्द करवाया, ओर फिर लोकडाउन के समय ये दिल्ली में अफवाह उड़वा दी के 6 महीने लोकडाउन रहेगा इस अफवाह पर कोई कार्यवाई नहीं की , फिर सबको DTC की बसों में भर भर कर यूपी-गाजियाबाद बॉर्डर पर छोड़कर निकल लिये| जब ये वीमारी एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है तो इस कदर की गलती को क्यू अंजाम दिया गया,
Fir on AAP MLA Raghav Chadha:
दिल्ली से परिवारों का पलायन |
सरकार की तयारी की कोरोना वायरस को ले कर
आपको बता दें कि इस वक्त देश में कोरोना coronavirus, (covid-19) की वजह से लॉकडाउन किया गया है। 3 हफ्ते के लिए किए गए लॉकडाउन किया गया है ताकि ये वायरस देश में ना बड़े उस को फैलने से रोका जा सके, देश विदेश में जहाँ जैसे जरुरत पड़ी मोदी सरकार ने अपना बेहतरीन से बेहतरीन प्रदर्शन दिया ही सरकार की घोषणा के बाद सब से बड़ी चिंता ये ही की देश को मौत के जबड़े से कैसे बहार निकला जाये, विदेशो में जहाँ भारतीय फसे थे या है सरकार उन को वापिस ले कर आयी या लाने की योजना बना रही है, आज कोरोना की महामारी के चलते भारत में ट्रैन को हॉस्पिटल में बदल रहे है , ताकि अगर भारत में इस से और ज्यादा केस आते है तो पहले से इस कि तयारी कर राखी है, लोगो को कोई परेशानी न हो इस लिए जरुरत का हर सामान लोगो को आसानी से मिले इस कार्य को सही तरीके से कर रही है, लोग अपने घरो में रहे इस के लिए 80 के दशक में रामायण-महाभारत का प्रसारण हो रहा है ताकि लोग घरों में रहें लेकिन भारत के राजनीती के दलों को इससे भी दिक्कतें हैं। आजकल हर एक चीज को दूसरे से जोड़ने का चलन है मनो भारत में बस खुद का चेहरा चमकना चाइये,देश और देश की जनता से कुछ लेना देना नहीं जिए या मरे,
ये एक सोचा-समझा तिकड़म था दिल्ली से उत्तर प्रेदश तक मजदूरों का पलायन , जिसके तहत अफवाहों का बाजार गर्म कर के कुछ मीडिया वाले अपनी TRP को ऊपर करना चाहते तो कुछ नेता ग़रीबों को उकसा कर और उन्हें आगे कर के हथियार बना कर सरकार के कदमो की आलोचना करना चाहते है।जो देश के लिए बड़ा संकट खड़ा कर सकता है, अंत में बस इतना ही कहना है की अपने घर में रहिये और बिना जरुरी काम के घर से बहार ना जाइये, अपनी सरकार पर भरोसा रखिये, माना की संकट की घडी है मगर यकीं रखिये ये भारत इस जंग से जीत जायेगा,
जय हिन्द
0 Comments
आपको जीवन में आगे बढ़ने,और जीवन में आई कठिनाइयों का सामना करने मैं हिम्मत और साहस की जरुरत है अगर आप में ये साहस है तो आप खुद को और इस देश को बदल सकते है,खोजोंगे अगर तो रास्ते मिलेंगे, हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं,जिस दिन लोग ऐसी सोच रखना शुरू कर देंगे, उस दिन हमारा भारत सही मायने मे महान कहलाएगा,धन्यवाद, |जय हिन्द| |जय भारत |अगर आप को मेरे विचार अच्छे लगे तो प्लीज़,आप अपने विचार दें||