Ek Yuva Vichar Ek Ummid Nayi

15/recent/ticker-posts

Are You Hungry

Just feeling to enquire about you and your family..

Hi Namaste...🙏


Just feeling to enquire about you and your family..

#CoronoVirus   

Hope you and your loved ones are doing well and taking 
all necessary precautions by staying at Home ,
 Take good care of yourself, your family and be positive, 
with positive energy we can conquer this disease very soon
May god bless us all and help us during this tough time


add positive thought 


आज सब से ज्यादा लिया जाने वाला नाम डॉक्टर 

आज सारी दुनिया जब कोरोना वायरस से लड़ रही है दुनिया की तमाम सरकार देश के सामाजिक संगठन और कार्यकर्त्ता जब लोगो को घर में रहने की हिदायत दे रहे है और उनकी हर संभव प्रयास कर रहे है| ऐसे में जब मौत नंगा नाच नाच रही है तब जब डर का मौहोल है तब कुछ लोग है जो आप के लिए इस जीवन और मरण के बीच दीवार बन कर खड़े है, चाहे वो कोई भी हो कोई भी धर्म का क्यों न हो सब की जान की परवाह करते है बिना अपनी फ़िक्र किए| 

भगवान का नाम बाद में पहले डॉक्टर याद आता है'।।।
ईश्वर के बाद अगर किसी व्यक्ति को जिंदगी देता है तो वह डॉक्टर ही है। इसीलिए उसे धरती का भगवान कहा जाता है। डॉक्टरी पेशे में कई बार ऐसे पल आते हैंं जब जीवन की उम्मीद लोग छोड़ देते हैं उस वक्त डॉक्टर मौत को मात देकर जिंदगी बचा लेता है। डॉक्टर के यही प्रयास लोगों की जिंदगी में नया सवेरा लाते हैं। ऐसे ही आज दुनिया को एक बार फिर डॉक्टर की टीमों ने संभाला है,ऐसे ही ईश्वर के बाद किसी से आशा रखी जाती है वह है डॉक्टर ,भगवान का नाम बाद में पहले डॉक्टर याद आता है कुछ हुआ तो बड़ी उम्मीद के साथ उसके पास
उसका केवल यह कहना कि चिन्ता की कोई बात नहीं मन को सुकून मिल जाता है आधी बीमारी भाग जाती है उसके इलाज पर छोड़कर निश्चिंत आज दुनिया को एक बार फिर डॉक्टर की टीमों ने संभाला है,आज इस कोरोना से लड़ते हुए डॉक्टरों की जान पर बन आयी है,ओर कितने डॉक्टर ने अपनी जान गवां दी सिर्फ आप इस को मजाक में ना ले। 

उनके के लिए जिनके लिए  आप जीना चाहते है,
मोहब्बत साथ हो जरुरी नहीं, पर मोहब्बत जिंदगी भर हो ये बहुत जरुरी है। इस लिए जिधर है उधर ही रहिये



#StayAtHomeStaySafe 
Jeet thakur


Post a Comment

0 Comments