Ek Yuva Vichar Ek Ummid Nayi

15/recent/ticker-posts

Are You Hungry

Curfew Mai Bharat,Kashmir Se Kanyakumari,Corona Virus

 महामारी के खिलाफ जंग जारी है 'भारत बंद'

पुरे देश को टाला लगा दिया है कारण  क्या है ? इस के पीछे आज अगर भागती दुनिया अपने घरो में दुबक कर बैठ गयी तो उस के पीछे की वजह क्या है? "जान है तो जहान है,"   चीन के वुहान से मिला गिफ्ट कोरोना वायरस (Coronavirus disease - COVID- 19  अगर आज मैं ये लिखूं तो कुछ गलत नहीं ,अब तक   वायरस का संक्रमण  साडी दुनिया को अपनी गिरिफ्त  में ले चूका है . इसके संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 20000 की संख्या को पार कर गया है|संक्रमण के मामले में चीन, ईरान, इटली, कोरिया तथा सिंगापुर की स्थिति ज्यादा चिंताजनक है। दूसरी ओर कुछ दिनों से भारत में  कोरोना मरीजों की गिनती में इजाफा सरकार के लिए चिंता का कारण बन गया है जिस के चलते  सरकार को आज पूरा भारत बंद करना पड़ा|  भारत में आज ज्यादातर राज्यों में कोरोना के कई संदिग्ध मरीजों के मिलने से हड़कंप मचा है। कोरोनोवायरस के प्रकोप ने लगभग सभी के लिए अनिश्चितता और चिंता का कारण बना दिया है, और कमजोर लोगों में कुछ लोगों के लिए यह एक वास्तविक जोखिम है। 


Corona Virus,Curfew
Curfew Mai Bharat,KashmirSe Kanyakumari,Corona Virus 

भारत बंद

पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
कोरोना का कहर रोकने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन भारत में शुरू हो चुका है। यह मंगलवार रात 12 बजे से शुरू होकर अगले 21 दिन तक चलेगा। यानी 14 अप्रैल तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 दिन में दूसरी बार कोरोनावायरस के मुद्दे पर देश के नाम संबोधन में इसकी घोषणा की। प्रधानमंत्री की इस घोषणा का मतलब है कि अगले 21 दिनों तक न कोई ट्रेन चलेगी, न हवाई जहाज उड़ेंगे और न ही बसें चलेंगी। यानी सब पर पाबंदी, सब कुछ बंद रहेगा। 130 करोड़ से ज्यादा आबादी घरों में रहेगी। ‘हिंदुस्तान को बचाने के लिए 21 दिन का यह लॉकडाउन बेहद जरूरी है। यह जनता कर्फ्यू से ज्यादा सख्त होगा और यह एक तरह से कर्फ्यू ही है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘बाहर निकलना क्या होता है, यह 21 दिन के लिए भूल जाइए। 21 दिन नहीं संभले तो आपका देश और आपका परिवार 21 साल पीछे चला जाएगा। कोरोना से मुकाबले के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। हमें संक्रमण के चक्र को तोड़ना होगा। कोरोना से तभी बचा जा सकता है, जब घर की लक्ष्मण रेखा ना लांघी जाए।’ 

कोरोना को लेकर लोगों में जागरुकता होना जरुरी है , लोगो को अफवाहों से बच कर रहना चाइये|
आइए जानते हैं क्या कहा प्रधान मंत्री जी ने अपने सन्देश में जो बड़ी बातें उन्होंने कहीं अपनी जनता के लिए|
  1. कोरोना जैसे महामारी अमीरी और गरीबी देख कर नहीं आती, 
  2. इस बीमारी से बचने के सिर्फ आप को लोगो से थोड़ा डिस्टेंस रखना ही होगा, 
  3. भारत में अब भी कुछ लोग हलके में ले रहे है, जो उनके लिए तो खतरा होगा ही अपितु वो लोग भारत को खतरे में डाल  सकते है,
  4. डॉक्टरों, नर्स , परेमेडिकल, स्टाफ, पुलिस, आर्मी , सफाई कर्मचारी जो इस लड़ाई शामिल है, मोदी जी ने अपने सन्देश में कहा है की अगर कोई भी कोरोना की लड़ाई में शामिल लोगो के साथ भेद भाव करता नजर आया तो उस के साथ सख्त कार्यवाही की जाएगी| 
  5. मोदी जी ने कहा की महाभारत  का युद्ध 18 दिन तक चला था, मगर ये जंग उस से बड़ी है क्यों की शत्रु दीखता नहीं और इस  महायुद्ध को  देश जितना  ही पड़ेगा क्यू की इस युद्ध नेतृत्व  130 करोड़ की जनता कर रही है| 
  6. अभी तक इस बीमारी की की वैक्सीन नहीं बानी है , हमारे देश के और दुनिये के शोध्कर्ता इस  महामारी पर काबू पाने में लगे है. 
सरकार की और से एक वव्हाट्सप्प नंबर +91 9013151515 जारी किया गया है, इस नंबर पर आप को इस महामारी से जुडी साडी जानकारी मिलेगी, 

भारत बंद

आज भारत बंद का पहला दिन और सरकार के इतना माना करने के बाद भी कुछ लोगो का सड़क पर उतरने से राज्यों की पुलिस को सख्ती से पेश आना पड़ा , जिन लोगो ने नियमो का पालन नहीं किया उनको सड़क पर मुर्गा और उठक बैठक करवाई गयी, कहीं कहीं पर पुलिस को मज़बूरन अपने बल का भी प्रयोग करना पड़ा, केंद्र की सरकार की तरफ से साफ़ और सख्त हिदायत है की जो इस कर्फ्यू का पालन नहीं करेगा उस के साथ शक्ति से निपटा जायेगा, नियमो की उलंगना करने वालो के चालान भी काटे गए, इन सब का मक़सद है की आप अपने घर में रहिये,  

#indiaFightAgainstCorona

अच्छी बात यह है कि मानव जाति को कोई भी वायरस, अंतरिक्ष का शत्रु या कोई विज्ञान/वैज्ञानिक अंतिम रूप से बर्बाद नहीं कर सकता है । कुछ न कुछ लोग बच जाते हैं। भले लाखों मारे जाएं। जो बचे, उनके साथ बच जाती है उम्मीद। हमारे लिए यह राहत है। काल्पनिक कहानियां हमें वर्तमान समस्याओं से लड़ने में मदद करती हैं। हम जान जाते हैं कि कोरोना भी कोई प्रलय की घंटी नहीं है। आई है, तो जाएगी भी। और ये कोरोना की कहानी दे जाएगी एक नया सबक इस दुनिया को|

Post a Comment

0 Comments