Ek Yuva Vichar Ek Ummid Nayi

15/recent/ticker-posts

Are You Hungry

सैनिकों की झड़प भारत के 20 जांबाज शहीद 43 चीनी सैनिक भी ढेर

भारतीय सेना के 3 जवान शहीद India Vs China


हिंसक झड़प
आज LAC लदाख पर जो घटना घटी है चीनी सैनिकों की तरफ़ से और हमारे 3 सैनिकों को धोखे से मारा गया है ।भारत और चीन के बीच पिछले काफी वक्त से लद्दाख में जारी विवाद अब और भी गहरा गया है. सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस झड़प में भारतीय सेना के अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं. ये घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास जब दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी बताया जा रहा है कि सिर्फ भारत की तरफ ही नहीं बल्कि चीन की तरफ भी कुछ सैनिकों को चोट पहुंची है. इस झड़प के दौरान किसी तरह की कोई गोली नहीं चली है, यानी हाथापाई ही हुई थी. झड़प में चीन की सेना को भी नुकसान पहुंचा है. चीन की तरफ 5 सैनिकों की मौत हुई है.


इस लिंक में और ज्यादा जाने :- https://www.youtube.com/watch?v=vrXofiOZVag
बहादुरी और बलिदान भारत कभी नहीं भूलेगा :-  शहादत पर गर्व है

शहादत पर गर्व है

सैनिकों की झड़प भारतीय सेना का आधिकारिक बयान


भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, ''भारत और चीन की सेना गलवान इलाक़े से पीछे हट गई है. 15/16 जून की रात यहीं पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. झड़प और गतिरोध वाले इलाक़े में ड्यूटी के दौरान 17 भारतीय सैनिक गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए थे. शून्य डिग्री से भी नीचे तापमान और बेहद ऊंचाई वाले इस इलाक़े में गंभीर से रूप ज़ख़्मी इन 17 सैनिकों मौत हो गई. यहां कुल 20 भारतीय सैनिकों की मौत हुई है. भारतीय सेना देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.''


‘गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर संतोष बाबू जी ने भी अपने प्राणो की आहुति देश के नाम पर निर्चावर कर दी . दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं’.

आम जनता के साथ-साथ व्यापारी वर्ग की जिम्मेदारी

अब तो ये तय है कि चीनी बनावट की छोटी से छोटी ओर बड़ी से बड़ी हर तरह की चीजों का हमे बहिष्कार करना ही होगा । जो सच्चा भारतीय है ओर सचमुच में हम हमारे देश को प्यार करते हैं तो हमें चाइना की हर प्रोडक्ट का बहिष्कार करना होगा। अब हमें ख़रीदने के समय दुकानदार से भी पुछना होगा कि भाई ये वस्तु कहा बनीं हुईं हैं । अगर वो चाइना में बनी है तो चाहें कितनी भी ज़रूरी चीज हो हमें उसके बीना चलाना पड़ेगा । साथ ही साथ हमें उस दुकानदार को भी ये समजाना पड़ेगा की भाई चाइना में बनी हुई कोई भी चीज आप मत ख़रीदो क्योंकि हम उसे नहीं ख़रीदेंगे ओर आप भी अपनी  देश के प्रति वफ़ादारी को शंका के दायरे में मत आने दे।

Post a Comment

0 Comments