Ek Yuva Vichar Ek Ummid Nayi

15/recent/ticker-posts

Are You Hungry

हंदवाड़ा के Martyred Soldier को PM मोदी की श्रद्धांजलि


हंदवाड़ा के शहीदों की बहादुरी और बलिदान को कभी  ये भारत नहीं भूलेगा 

महीनो से दम घुट रहा था जिस बंदूख में, 
शहसवार ने आज उस गोली को बंदूख से बाहर कर दिया , 
चल पड़ी सनसन करती उड़ती हुयी लहराती हुयी 
बंद जब तक थी सोचा खूब करती थी || 

निकली बाहर तो आसमान की बुलंदी छू के आउंगी 

मगर नादान चंचल सभाव गोली जानती भी क्या थी 
के उसके शहसवार की रज़ा क्या थी ||

शहसवार वाक़िफ़ हो तुम भी, इस जन्नत हक़ीक़त की से 
मजलूमों का क़तल कर, हूरो से कोई गुफ़्तगू नहीं होती ||

आ कभी उत्तर के, और देख भारत माँ ने फिर दहाड़ लगायी है
एक बेटे को फिर वर्दी पहनाई है,भूल जायेगा शहसवार की बरसात क्या है ,
मजलूमों का क़तल कर, हूरो से कोई गुफ़्तगू नहीं होती ||

आज फिर सरहद पर चली गोली है
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं,
फरिस्ते सिर्फ आसमान में नहीं रहते हैं शहसवार
 वतने हिंद में उन्हें "जवान" कहते हैं "जीत"  || 

शहादत का कर्ज़दार देश है

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने के बाद भारत ने अपने  पांच जवानो को खो दिया भारत माँ के पांच जवान शहीद हो गए। उत्तरी कश्मीर में हंदवाड़ा क्षेत्र के एक गांव में आतंकवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और दो आतंकवादी भी मारे गए। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शहीद सुरक्षाकर्मियों में सेना अधिकारी कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज और जम्मू कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक शकील काजी भी शामिल थे |

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा एक गुप्त सूचना के अनुसार

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में करीब 3.30 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ, जिसके बाद दो आतंकी मारे गए। यह इलाका उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का हिस्सा है। कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज, एक लांस नायक, एक राइफलमैन और पुलिस उप-निरीक्षक शकील काज़ी शनिवार दोपहर बाद हुई मुठभेड़ में आतंकियों से लोहा लेते वक्त शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सेना के ये अधिकारी आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को बचाने जा रही टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

वीरता को श्रद्धांजलि
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में शनिवार को ही आतंकवादियों  एक मकान में छिप कर वहां के कुछ नागरिकों को बंधक बना लिया जिस से आतंकवादियों को मार गिराने में कुछ समय लगा इस के चलते  कर्नल शर्मा खुद नागरिकों को मुक्त कराने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे थे। शनिवार को ही सेना के सूत्रों के हवाले से  इन पाचों जवानों के लापता होने की खबर दी थी, जिसके बाद उन्हें ढूंढने के लिए हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके सर्च ऑपरेशन चलाया गया। 

जब बंधकों को छुड़ाया जा रहा था तो बचाव टीम पर आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी कर दी। सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। बचाव टीम में एक लांस नायक और एक राइफलमैन भी शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि रविवार तड़के सुरक्षाबलों ने बड़ा अभियान शुरू किया क्योंकि उनका कर्नल या उनकी टीम के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं।

सेना और राज्य पुलिस ने इन्हें छुडाने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया।

दरअसल, शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में चलाए गए आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान दो अधिकारियों सहित सुरक्षा बल के पांच जवानों के लापता हो जाने की खबर थी। मगर रविवार को पुष्टि हो गई कि ये जवान शहीद हो गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में शुक्रवार को तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके में कड़ी तलाशी और छानबीन की।

अभियान के तहत पांच सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी ने इस घर में जाकर सभी बंधकों को छुड़ा कर सुरक्षित निकाल लिया लेकिन इस दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। मुठभेड़ में  दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी , दो जवान और पुलिस का एक उप निरीक्षक शहीद हो गए। 

PM मोदी की श्रद्धांजलि, बोले- बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा

ट्वीटर अकाउंट से श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश पर अपने फर्ज के लिए  शहीद हुए जवानों को रविवार को अपने ट्वीटर अकाउंट से श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट  किया, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे सैनिकों और सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि, उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा" उन्होंने बहुत की समर्पण के साथ अपने राष्ट्र की सेवा की और हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए अथक अद्वितीय साहस परिश्रम किया और अपने प्राणो की आहुति इस वतन के लिए दी ये देश ऐसे विरो को कभी नहीं भूलेगा,  वो लिखते है उनके "परिवारों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं."




रक्षा मंत्री राजनाथ की श्रद्धांजलि, बोले- हम उनकी बहादुरी और बलिदान को नमन 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि हंदवाड़ा में आतंकवादियों के खिलाफ अपनी लड़ाई में अद्वितीय साहस दिखाया और देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। हम उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।उन्होंने कहा कि मैं सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं हमारे जवानों और सुरक्षाकर्मियों को खोना बेहद दर्दनाक है। मेरी संवेदना उन परिवारवालो के साथ है जिन्होंने आज अपने प्रियजनों को खो दिया है। ये देश इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। 









Post a Comment

0 Comments