Ek Yuva Vichar Ek Ummid Nayi

15/recent/ticker-posts

Are You Hungry

कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर्स को सेना का थल जल नव से सलाम

 जान दे कर भी कोरोना 'फ्रंट लाइन वॉरियर्स' को सेना का सलाम


ऐसे तो देश पर जान फ़िदा करते और सुनते आज तक सिर्फ सेना को ही बॉर्डर पर देखा गया है या हमरे पुलिस के अधिकारी मगर आज इस महामारी के संकट में देश में कुछ लोग वो है जो आज देश की हर जान को बचाने का दम ख़म रखते है और इस काम में अपनी जान भी देश पर क़ुर्बान कर रहे है | ऐसे तो देश पर अपनी जान कुर्बान करने वालो की कमी नहीं, इस मिट्टी की बात ही कुछ और है।जहाँ पूरी दुनिया कोरोना से परेशान है भारत भी इस से बच नहीं पाया मगर भारत को तो कोरोना के साथ-साथ आतंक से भी लड़ना है,हंदवाड़ा में
शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा ,ये देश आप को नमन करता है 
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिस में  एक कर्नल, एक मेजर, एक पुलिस ऑफिसर समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं. पिछले तीन दिनों से सुरक्षाबलों के जारी ऑपरेशन में दो आतंकी भी ढेर हुए हैं. शहीद होने वालों में से एक जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस का भी अधिकारी  शामिल है. एक घर में छिपे आतंकियों से आम नागरिकों को बचाने के प्रयास में ये जवान शहीद हुए,21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर रहे कर्नल आशुतोष शर्मा को उनके आतंक रोधी अभियानों में साहस और वीरता के लिए दो बार वीरता पुरस्कार से नवाजे जा चुका है, बताया जाता है कि एक बार आतंकी अपने कपड़ों में ग्रेनेड छुपाकर उनके जवानों की तरफ बढ़ा थ,. इस समय बहादुरी का परिचय देते हुए कर्नल आशुतोष ने उसे काफी नजदीक से गोली मारी थी, शहीद कर्नल आशुतोष को इस बहादुरी के लिए वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था



जल, थल और आकाश से आज हो रहा है कोरोना वॉरियर्स का जयघोष


आज देश की सरहद पर जवान शहीद हो गए।सेना ने सारे इलाके में भी सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है इसके साथ-साथ  हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने सभी गाड़ियों की मूवमेंट रोक दी गई है । दूसरी और ये ही सेना अपने देश के उन फ्रंट लाइन फाइटर(कोरोना वॉरियर्स) पर गर्व कर रही है और उनका मनोबल बड़ा रही है। ये 133 करोड़ लोग कैसे इस सेना का कर्ज़ा उतरेंगे जो एक और इस देश की रक्षा के लिए शहीद हो रहे है। दूसरी और अपने देश के लिए मधुर धुन बजा रहे है  

                वे सम्मान के हकदार हैं "वायुसेना"
भारत में  ये महामारी बहुत तेजी से फैल रही है ,देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन बढ़ाने की नौबत आ गई है।कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन की घोषणा दोबारा की है, लेकिन जिस तरह से संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, उसने सरकार की मुश्किल को बढ़ा दिया है।  3 से मई   अलग-अलग हिस्सों में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन को हटा रही है, लेकिन इस बात पर विचार किया जा रहा है कि लॉकडाउन की ढील में भी लोग अपने सयम का परिचय दे और जो नियम कोरोना महामारी के चलते फॉलो करने को कहा है उस का पूरी निष्ठां से पालन करे वरना ग्रीन जोन को ऑरेंज जोन और ऑरेंज जोन को रेड जोन में बदलने में देर नहीं लगेगी। देशभर से अबतक कोरोना वायरस के 39,980 मामलों की पुष्टि हुई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 10,819 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। अब तक देश में कोरोना के संक्रमण से मरने वाले 1,323देश में कोरोना के संक्रमण 1,046,450 टेस्ट किए गए हैं। गृह मंत्रालय प्रवक्ता  ने बताया कि कुछ हॉटस्पॉट्स में कोरोना की स्थिति बिगड़ रही है या बिगड़ती जा रही है। मगर देश में अब पर्याप्त मात्रा में इस से निपटने के लिए साधन उपलब्ध हैं।


कोरोना योद्धाओं सम्‍मान कर रही हैं तीनों सेनाएं?


आज 3 मई 2020 को तीनों सेनाएं कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी जिंदगी दांव पर लगाने वाले सभी वॉरियर्स का सम्मान कर रही हैं, इसके लिए भारत की तीनो सेनाओ ने अपना-अपना तरीका अपनाया है, जहां सेना के मिलिट्री बैंड तकरीबन सभी जिलाें के अस्पतालाें में परफॉर्म कर रहे हैं, वहीँ वायुसेना के विमानाें ने फ्लाई पास्ट किया है, इसके अलावा  वायुसेना के हेलिकॉप्टराें ने अस्पतालाें पर फूलाें की बारिश की और ये बतया की आप इस जंग में अकेले नहीं , उधर देश की  नाैसेना ने अपने युद्धपाेताें काे सजा दिया है भारतीय सेना ने कोरोना योद्धाओं के जज्बे को दिल से सलाम किया है |  तीनों सशस्त्र बलों ने कोरोना संकट के बीच लोगों की जिंदगी बचाने वालों के सम्मान का फैसला किया है. तीन मई यानी आज  राजपथ से वायुसेना के विमानाें ने फ्लाई पास्ट किया, काेराेना वॉरियर के सम्मान में अस्पतालाें के सामने मिलिट्री बैंड काे परफॉर्म करते देखा गया मनो इस संकट की घड़ी में किसी ने घाव पर मरहम लगा दिया है| ऐसे इस लिए कह रहे है क्यों की देश के कुछ हिस्सों में जो जान बचाने की क़ीमत डॉकटर को या इन फ्रंट वॉरियर्स की मिली आज दुनिया ने देखा है, की कैसे कुछ लोग जान बचाने के एवज में पत्थर ईंट मार कर डॉकटर, पुलिस और इन वर्कर कर स्वागत करती दिखी, जिंदगी दांव पर लगाने वाले वॉरियर्स को इनसे अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया, घर पर आने की धमकी , संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए टेस्ट किया तो लात घुसे भी खाये, और तो और पंजाब के पटियाला में कर्फ्यू के दौरान पुलिस टीम पर निहंग सिखों ने हमला बोल दिया।एक एएसआई के बाएं हाथ को कलाई से ही काट कर अलग कर दिया। हमले में तीन पुलिसकर्मी और एक मंडी बोर्ड का मुलाजिम भी घायल हो गया।ऐसे बहुत से कुकर्म सामने आये है जहाँ जान बचाने को अपनी जाने गवानी पड़ी | आज उन बहादुरों को सलाम दे रही है सेना |

देश को 'कोरोना वॉरियर्स' पर गर्व है, वे सम्मान के हकदार हैं "वायुसेना"

 शनिवार काे ही सेना ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया था इसमें लिखा था ''पूरे देश को कोरोना वॉरियर्स पर गर्व है" सभी नागरिक और सीमा पर तैनात जवान कोरोना को हराने के लिए उनके आत्मबल और संकल्प को सलाम करते हैं, कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद.'' तीनों सशस्त्र बलों ने बताया था कि कोरोना संकट के बीच लोगों की जिंदगी बचाने वालों के सम्मान की विशेष तैयारी भी की गई हैं.इसमेंं कहा गया था इसके तहत तीन मई को वायुसेना फ्लाई पास्ट करेगी. इस पास्ट के दौरान कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों पर फूल बरसाए जाएंगे. युद्धपोतों पर रोशनी की जाएगी. बैंड बजाए जाएंगे.सेना के पीआरओ कर्नल अमन आनंद ने कहा था, ''संकट के दौरान डॉक्टरों, नर्सों, पुलिसकर्मियों, मीडिया, डिलीवरी कर्मियों, बैंक कर्मचारियों और स्थानीय स्टोर मालिकों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर पूरे देश की सुरक्षा की है. वे सम्मान के हकदार हैं.''

कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों पर की फूलों की बारिश
मिलिट्री भारतीय सेना लगभग हर जिले में कोरोना अस्पतालों के पास बैंड परफॉरमेंस करेगी और .

भारतीय वायु सेना के एयरक्राफ्ट्स श्रीनगर में डल झील के ऊपर आसमान में करतब दिखाकर मेडिकल स्टाफ और सभी अन्य कोरोना वॉरियर्स के प्रति आभार जता रहे हैं,

भारतीय वायु सेना के विमान से बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में फूलों की बारिश कोरोना वॉरियर्स को सेना का सलामहेलीकॉप्टर से की फूल की
बारिशकोरोना वॉरियर्स को सेना का सलाम

वायुसेना के विमान ने राजस्थान के जयपुर स्थित सवांई मानसिंह अस्पताल के ऊपर स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति सम्मान जाहिर करते हुए फ्लाईपास्ट किया।

वायुसेना के विमान ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिज के ऊपर फ्लाईपास्ट किया।


भारतीय नौसेना तटरक्षक बल 'कोरोना वॉरियर्स' पर गर्व करता है

भारतीय नौसेना अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाने में लगे ऐसे लोगों के सम्मान में अपने जंगी जहाज रोशन करेगी,भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि बल के 46 जहाज रोशन किए जाएंगे. 7516 किलोमीटर की तटरेखा को शामिल करते हुए 25 स्थानों पर हरी रोशनी छोड़ी जाएगी और जहाज के सायरन बजाए जाएंगे. इसके साथ ही करीब 10 हेलिकॉप्टर पांच स्थानों पर कोविड-19 अस्पतालों पर फूल बरसाएंगे.


INS Jalashwa दा बे ऑफ़ बंगाल


मुंबई के मरीन ड्राइव पर भारतीय वायु सेना के विमान एसयू -30 से COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में शामिल सभी कोरोना वॉरियर्स को इस खास अंदाज में सलामी दी गई मुंबई: सभी कोरोना वॉरियर्स, मेडिकल प्रोफेशनल्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुंबई में भी IAF के Su-30 विमान से सलामी दी गई.




देश भर में कोरोना वारियर्स को सलाम करते हुए तीनो सेनाए अपने-अपने अंदाज में 

कोरोना वॉरियर्स’ के सम्मान की सशस्त्र बलों की पहल का PM मोदी ने किया स्वागतकहा- देश की सेना ने  शानदार काम किया हैं,कोरोनावायरस (Coronvirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे भारत में 17 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) जारी रखा गया है. इस दौरान कोरोना वारियर्स को सलाम करते हुए तीनो सेनाए अपने-अपने अंदाज से कोरोना वरियर्स को सैल्यूट करते हुए नजर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में अपने प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत (Gen Bipin Rawat) ने कहा था कि देश की तीनों सेनाएं आने वाले 3 मई को कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में कुछ विशेष करेंगी. साथ ही हॉस्पिटल, पुलिस स्टेशन पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश करने वाली बात भी कही थी.


भावुक करने वाला पल
दिल्ली में  वायु सेना  के एयरक्राफ्ट ने राजपथ पर  उड़ान भरी साथ ही covid19 के सभी वॉरियर्स का इस अंदाज में आभार व्यक्त किया, दिल्ली स्थित पुलिस वार मेमोरियल पर भी फूलों की बारिश की गई, मुंबई में भी सभी कोरोना वॉरियर्स, मेडिकल प्रोफेशनल्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुंबई में भी IAF के Su-30 विमान से सलामी दी गई,मुंबई के मरीन ड्राइव पर भारतीय वायु सेना के विमान एसयू -30 से COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में शामिल सभी कोरोना वॉरियर्स को इस खास अंदाज में सलामी दी गई,भारतीय वायु सेना के विमान से बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में फूलों की बारिश, 

उड़िसा के भुवनेश्वर में इस अंदाज से मेडिकल स्टाफ को वायु सेना द्वारा सलामी दी गईगोवा की राजधानी पणजी के मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स को covid19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए नौसेना के हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई.IAF चॉपर से पंचकूला के सरकारी अस्पताल पर फूलों की बारिश की गई. साथ ही COVID19 से लड़ने वाले डॉक्टर्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भारतीय सेना के बैंड अस्पताल के बाहर कार्यक्रम करते नजर आए.

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पर की गई फूलों की बारिश | यह उन हॉस्पिटल के नाम हैं जिनपर सेना की हेलीकॉप्टर द्वारा इस खास समय पर फूलों की बारिश की जाएगी राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पर समय 11.30 AM गुरु तेगबहादुर हॉस्पिटल पर समय- 11.32 AM लोक नायक जय प्रकाश नारायण हॉस्पिटल पर समय- 11.35 AM राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पर समय -11.38 AM सर गंगा राम हॉस्पिटल पर समय- 11.40 AM बाबा साहिब अंबेदकर हॉस्पिटल पर समय 11.45 AM

Post a Comment

0 Comments