Ek Yuva Vichar Ek Ummid Nayi

15/recent/ticker-posts

Are You Hungry

PM Modi's appeal to the people of इंडिया PM-CARES fund

प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष



यदि जीवन में सफल होना है तो सफल व्यक्ति की तरह काम करना चाहिए और उसके बताए रास्ते पर चलना चाहिए पर रतन टाटा ऐसा नहीं मानते हैं उनका कहना है कि ‘प्रत्येक व्यक्ति में कुछ विशेष गुण एवं कुछ विशेष प्रतिभाएं होती हैं इसलिए व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए अपने गुणों की पहचान करनी चाहिए’.
यहां तक कि रतन टाटा ने सायरश मिस्त्री को भी यही कहा था कि ‘कभी भी रतन टाटा बनने की कोशिश मत करना’हम लोग इस दुनियां में केवल एक मोबाइल के रिचार्ज की तरह है जो अपनी वैलिडिटी के बाद समाप्त हो जायेगा, हमारी भी वैलिडिटी है। और हम भाग्यशाली रहे तो कम से कम 50 साल तो जिएंगे ही, इन 50 सालों में केवल 2500 वीकेंड्स होते हैं। क्या तब भी हमें केवल काम ही काम करने की जरुरत है। जीवन को इतना भी कठिन मत बनाइये कि खुशियाँ आपसे दूर रहें। ये अनमोल विचार रतन टाटा जी के है ||

भारत में बड़े बड़े दिगज हुए है , भारत शयद ऐसे ही मजबूत कंधो के सहारे टिका है, जब भी भारत में कोई विपदा आयी है तो बड़े बड़े दानवीर निकल कर देश का भार संभाल लेते है| चाहे फिर कोई युद्ध का मैदान हो या कोई महामारी या फिर अंतरिक्ष में नयी खोज क्यू न करनी हो,हर बार इस देश की भूमि से एक योद्धा पैदा होता है जो अपनी करम भूमि पर अपना सब लुटाने को त्यार होता है,
रतन टाटा जी

ये बात सच है की करीब मुल्क के आओ तो कोई बात बने,बुझी मशाल को जलाओ तो कोई बात बने,दोस्त ये मशाल जलई है भारत के देश भगत रतन टाटा जी ने आज  भारत में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में अबतक 12500 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. जबकि 423 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अभी इलाज के लिए वेंटिलेटर, मास्क से लेकर सैनिटाइजर तक की जरूरत है देश को आज इस महामारी से लड़ने के लिए सब का साथ चाइये जो लोग बहार से आये है उनके लिए घर , खाना , पिने के पानी , दवा हर कोई आज देश की सेवा कर रहा है इस संकट की घडी में इस महामारी से लड़ने के लिए कई तरफ से मदद के हाथ भी उठने शुरु हो गये हैं बहुत से फिल्म हस्तिया हो या हमरे राजनीती के नेता, या आप, या हम, जो सिर्फ अपना गुजरा भर करते थे आज इस विपदा की घडी में हर कोई अपने देश के लिए कुछ न कुछ मदद कर रहा है . मगर इस देश ऐसा एक नाम है जिस नाम ने आज सरे भारत का दिल जीत लिया है  दोस्तों देश के जाने-माने उद्योगपति टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने ट्वीट कर टाटा ट्रस्ट्स की तरफ से 1500 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की है.


 26/11 मुंबई हमले के साथ साथ देश भी रोया था उस हमले से जुडी एक बात 

मुम्बई हमले के बाद की है,मुम्बई ताज होटल का मॉडिफिकेशन होना था।पाकिस्तान की एक पार्टी इस काम के लिए इनसे मिलने आई, इन्होंने मिलने से ही मना कर दिया।पार्टी ने दिल्ली जाकर आनन्द शर्मा से सिफारिश करवाई।शर्मा जी ने पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि इन्हें काम दे दीजिए ये अच्छा काम करेंगे। रतन टाटा का जवाब था "you may be shameless,I am not"( आप बेशर्म हो सकते हैं, मैं नहीं!) अपने देश को सदा पहले रखने वाले टाटा जी ,टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा  82 वर्ष के है। टाटा ग्रुप के अंडर 100 से ज्यादा कंपनी आती हैं। टाटा की चाय से लेकर 5 स्टार होटल तक, सूई से लेकर स्टील तक, लखटकिया नैनों कार से लेकर हवाई जहाज तक सब कुछ मिलता हैं।


प्रधानमंत्री के आग्रह पर इतना ही की देश को एक पॉजिटिव रौशनी की जरुरत है वो टाटा जी देश को ये सन्देश दिया की इस महामारी में वो भी अपने देश के साथ खड़े है पहले भी घंटी ले कर सरे देश के साथ साथ अपने देश के कोरोना से लड़ने वालो के लिए सन्देश दिया की आप को इस देश का छोटा हो या बड़ा इंसान सब उन फाइटर के साथ है।यही वो व्यक्ति हैं जिन्होंने कोरोना फण्ड में 1500 करोड़ रुपये दान किये है और कहा है जरूरत पड़ने पर अपनी पूरी सम्पत्ति देश के लिए दे सकता है। ऐसे देश भक्त महान पुरुष व कर्मयोद्धा को सादर करबद्ध नमन।ये है हमारे देश के असली हीरो। आज के युवा को इन्हें अपना आदर्श मानना चाहिए और इन पर गौरव करना चाहिए,ये कर्मयोद्धा है जिसने भारत की औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व किया और उत्पादों की गुणवत्ता के सदैव मानक स्थापित किये ।
प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष

 पीएम मोदी जी की ओर से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ट्रस्ट 'प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष' में मदद की अपील की गई है. पीएम की अपील के साथ मदद के लिए हर क्षेत्र से लोग सामने आ रहे हैं, हर कोई इस आपदा में अपना योगदान दे रहे हैं, कुछ बड़ी हस्तियां मदद के लिए सामने आई हैं, जिससे दूसरे लोग भी प्रेरित होंगे. कुछ बड़े दानवीरों की लिस्ट आपके सामने हैं.
1 टाटा ग्रुप ने कुल 1500 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की है.
2 डिजिटल भुगतान से संबंधित कंपनी पेटीएम (Paytm) ने 'प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष' में 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है
3  कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उद्योगपति अनिल अग्रवाल ने पीएम राहत कोष में 100 करोड़ रुपये दिए हैं
4 भारत में क्रिकेट की प्रमुख संस्‍था बीसीसीआई ने 51 करोड़ रुपये के दान का ऐलान किया है.
5 बॉलीवुड स्टर अक्षय कुमार सामाजिक तानाबाना पर केवल फिल्म ही नहीं बनाते, वो समाज की मदद के लिए भी तैयार रहते हैं. अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड के लिए 25 करोड़ रुपये का दान किया है
6 बाहुबली प्रभाष कोरोना संकट से जूझ रहे देश के लोगों के लिए एक बार फिर वे दानवीर बनकर सामने आए हैं. प्रभास ने कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए कुल 4 करोड़ रुपये दान दिए हैं, जिनमें से 3 करोड़ की राशि पीएम राहत कोष में दी जाएगी. वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये और तेलंगाना राहत कोष में भी 50 लाख रुपये दिए जाएंगे
7  भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और सांसद गौतम गंभीर ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने और इससे प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक करोड़ रुपये का दान देने का ऐलान किया है. इसके अलााव उन्होंने अपने एक महीने का वेतन भी दान में देने की घोषणा की है.
8 राम चरण तेजा ने 70 लाख रुपये दिए हैं. साउथ के ही दूसरे सुपरस्टार राम चरण ने पवन कल्याण से प्रेरणा ली है.
9 कोरोना वायरस से लड़ने के लिए क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये की मदद की है, सचिन तेंदुलकर ने कोरोना से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान दिया है. वहीं सुरेश रैना ने 31 लाख रुपये प्रधानमंत्री- केयर्स फंड और 21 लाख रुपये यूपी के सीएम आपदा राहत कोष में दान करने का ऐलान किया है.
10  कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी मदद के सामने आए हैं, और इस मुसीबत में 50 लाख रुपये दान करने का फैसला लिया है. कपिल शर्मा ने कहा कि यह राशि वह प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे
11  बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने फिल्म उद्योग के उन 25,000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का फैसला किया है,

 और भी न जाने कितने ही नाम है सूचि में जो देश के साथ खड़े है , सच इस देश को बचने के लिए आप सब का तहे दिल से शुक्रिया

जय हिन्द वन्देमातरम

Post a Comment

0 Comments