Ek Yuva Vichar Ek Ummid Nayi

15/recent/ticker-posts

Are You Hungry

Meeting Me Aayi Yogi Adityanath ke Pita ki Mout ki khabar

कर्तव्य क्या है? 

आज हर कोई अपने अपने हिसाब से इस बात को समझने लगा है की ये कर्तव्य क्या है, विभिन्न जातियों में, विभिन्न देशों में इस कर्तव्य के संबंध में भिन्न-भिन्न अवधारणाएं हैं। एक मुसलमान कहता है कि जो कुछ कुरान शरीफ में लिखा है, वही मेरा कर्तव्य है। एक हिन्दू कहता है जो मेरे वेदों में लिखा है, वही मेरा कर्तव्य है। एक ईसाई की दृष्टि में जो बाइबल में लिखा है वही उसका कर्तव्य है।मगर आज कोई भी अगर इस बात को अच्छे से समझा सकता है तो वो योगी आदित्यनाथ है , जी हाँ उत्तर प्रदेश के CM योगी जी, आज उन्होंने अपने कर्तव्य  के पालन की जिन्दा मिसाल पेश की है, आज उन्होंने ये दिखा दिया की सत्ता मिल जाने पर ये देश और जनता की सेवा ही सब से बड़ा कर्तव्य  है उस के बाद घर परिवार रिश्ते नाते, 

CM योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन

पिता की मौत की खबर मिली
पिता की मौत की खबर मिली, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के पिता, आनंद सिंह बिष्‍ट का निधन हो गया है। सोमवार सुबह दिल्‍ली के ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में उन्‍होंने अंतिम सांस ली। सुबह 10 :45 पर सीएम योगी के पिता ने अंतिम सांस ली उनकी हालत गंभीर थी और उन्‍हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। जब उन्‍हें पिता के निधन की खबर मिली तब उस वक्‍त योगी एक मीटिंग में थे, तब उस वक़्त उन्होंने अपने फ़र्ज़ का बखूबी निभाया और इस महामारी से अपने प्रदेश को बचाने वाली मीटिंग चालू रखी।

किडनी की बीमारी के चलते, डायलिसिस पर थे उनके पिता 

 जानकारी के मुताबिक, 89 वर्षीय आनंद सिंह बिष्ट की हालत ज्यादा खराब हो गयी थी डॉक्‍टर्स के मुताबिक, उन्‍हें किडनी और लिवर की समस्‍या थी। वह आईसीयू में भर्ती थे और उनका डायलिसिस भी हो रहा था। गैस्‍ट्रो डिपार्टमेंट में डॉ. विनीत आहूजा की टीम उनका इलाज कर रही थी। डॉक्‍टरों के जवाब देने के बाद, उन्‍हें एयर एम्‍बुलेंस के जरिए पैतृक गांव में शिफ्ट करने की तैयारी चल ही रही थी कि इसी बीच उनका निधन हो गया। 

एक मीटिंग में जब मिली योगी को ये जानकारी

योगी आदित्‍यनाथ लखनऊ में एक मीटिंग में थे जब उन्हें ये पता चला की उनके पिता जी इस दुनिया को छोड़ कर चले गए ।आज देश और दुनिया में इस महामारी ने जो तांडव मचा रखा है उस के लिए योगी अपनी कोर टीम के साथ लॉकडाउन में ढील और आगे की कार्रवाई को लेकर चर्चा कर रहे थे। एक खबर के  मुताबिक, इसी मीटिंग के बीच उन्‍हें यह दुखद समाचार दिया गया। मगर वह विचलित नहीं हुए और बैठक पूरी करने के बाद ही उठे। मीटिंग में उन्‍होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोटा से लौटे बच्‍चों का होम क्‍वारंटीन में रहना सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही उनके मोबाइल में (आरोग्य-सेतु) ऐप डाउनलोड कराने के बाद ही उन्‍हें घर भेजा जाए। योगी जी आज ये जाता दिया की देश और अपने कर्तव् से बड़ा कोई धर्म नहीं, 

आनंद सिंह बिष्‍ट को देखने  बीजेपी के बड़े नेता गए थे देखने

AIIMS में भर्ती रहे योगी जी के पिता आनंद सिंह बिष्‍ट को देखने रविवार रात बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष पहुंचे थे। कल रात ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्‍हें लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया था। आज सुबह  डॉक्‍टरों ने जवाब दे दिया। सुबह 10.30 बजते-बजते उनकी हालत खराब हो गई।  डॉक्टरों ने बताया  की उनके मल्‍टी-ऑर्गन फ़ैल हो गए जिस के चलते बिष्‍ट जी का निधन हो गया

बहुजन समाज पार्टी 

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भी योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कुदरत उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

Post a Comment

0 Comments