Ek Yuva Vichar Ek Ummid Nayi

15/recent/ticker-posts

Are You Hungry

'विश्वासघात' और दुनिया भर में 'जमात' ने फैलाया Corona?

कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया एक युद्ध  

कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया एक युद्ध पर तो क्या एक मजहब जिंदगी पर भरी पड़ रहा है या पड़ गया ,नए साल के जश्न में दुनिया और चीन डूबे थे. और ठीक उनकी नाक के नीचे ये वायरस लगातार फैलता जा रहा था और  ये तादाद हज़ार तक जा पहुंच गई. मगर चीन इस पर रोकथाम के बजाए. इस जानलेवा बीमारी को दुनिया से छुपाने में ही लगा रहा. चीन से शुरू हुआ एक जान लेवा वायरस आज मौत का तांडव कर रहा है, आज दुनिया भर के 203 देशो में मौत का नंगा नाच रहा है,आज तमाम बड़े बड़े देश अपने नागरिको को मरते हुए देख कर परेशां है | आज हर कोई अपने नागरिको को बचने के एक युद्ध के सामान लड़  रहा है, आज दुनिया भर में संक्रमित लोगो की संख्या 8,60,200 के पार निकल गयी इनमे से मरने वालो की संख्या 42,344  तक हो गयी , आज अगर दुनिया डर  रही है तो एक अनदेखे वायरस से, और कुछ पढ़े लिखे लोग सिर्फ एक मास्क लगा कर खुद को स्पाइडर मैन या सुपरमैन समझ कर घरो से बहार निकल जाते है, 

निजामुद्दीन मरकज की घटना

कोरोना वायरस की मार के चलते दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात के मरकज में हुआ जलसा एक बड़ी परेशानी का सबब बन गया है. जमात के इस धार्मिक आयोजन को लेकर अब कई सवाल उठ रहे हैं. पुलिस की लापरवाही भी कहीं ना कहीं निशाने पर है.

प्रधानमंत्री एक तरफ जहां देश के नागरिको की जान बचाने के लिये हाथ जोड़ कर लॉकडाउन का पालन करने का निवेदन कर रहे है वही दूसरी तरफ हफ्तों से चले आ रहे लॉकडाउन और प्रधानसेवक के निवेदन को
खमियाजा,शर्मनाक, तबाही- दिल्ली,Tablighi Jamaat
'विश्वासघात' और दुनिया भर में 'जमात' ने फैलाया Corona?
तबलीगी  कौम द्वारा जानबूझ कर अनसुना करके देश के उस जनमानस के साथ विश्वास घात किया ,जो कोरोना को लेकर खुद को लॉकडाउन करके इस चायनीज महामारी को पराजित करने मे जी जान से जुटे हैं...इतना ही नही पूरी तरह से मरकज के साथ खडी होकर रोज भारत के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही थी ये जमात |
.हिंदुओं से जुड़ी हर बात पर ऊंगली उठाने वाले,यहां तक कि रामायण के प्रसारण पर पर छाती पीट कर सियापा करने वाली लॉबी अब पूरी बेहयाई से कह रही हैं कि निजामुद्दीन मरकज की घटना को किसी मजहब से जोड़ना ठीक नही है |


नई दिल्ली, 1 अप्रैल  एक साथ ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध के आदेशों के बावजूद तबलीगी जमात की बैठक रखने के विवाद के बीच जमात के निजामुद्दीन मरकज को पूरी तरह से खाली कर दिया गया है। यह जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी। सिसोदिया ने ट्वीट किया, चिकित्सा कर्मचारियों की मदद से 36 घंटे के ऑपरेशन के बाद, सुबह 4 बजे तक पूरी इमारत खाली कर दी गई। कुल 2361 व्यक्ति पाए गए, जिनमें से 617 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और बाकी सभी को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। सिसोदिया ने उन सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया, जो इस मरकज को खाली कराने में शामिल रहे। तबलीगी आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। तबलीगी जमात मरकज पर महामारी अधिनियम के प्रावधानों और आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच मरकज प्रमुख के साथ-साथ साद साद कंधालवी से भी पूछताछ करेगी जिन्होंने संप्रदाय के अनुयायियों की इतनी बड़ी भीड़ को ऐसी स्थिति में एक जगह इकट्ठा किया, जहां कोरोनोवायरस संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा था। क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने कहा कि यह अब उन लोगों की तलाश करेगा जिन्होंने इस मरकज में भाग लिया और फिर देश के विभिन्न हिस्सों में गए, उनमें से कई लोग ऐसे हैं जो अपने साथ घातक कोरोना संक्रमण ले गए। कई राज्यों ने बताया है कि इन धार्मिक अनुयायियों को पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। इसके अलावा, यह उन विदेशियों की भी सूची बनाएगा जो पहले ही अपने देशों के लिए रवाना हो चुके हैं।


फिलहाल पोस्ट समाप्त करने से पहले केवल इतना ही कहूंगा कि गंगा जमुनी तहजीब को अगर आप को बचाना है तो जो भी धर्म इस मोहिं के खिलाफ नजर आ रहे है उन का पुर जोर विरोध होना फिर वो किसी भी धर्म से क्यू न हो,  अगर जो कोई देश को बर्बाद करने की बात करे तो भारत के हर नागरिक का ये फ़र्ज़ बनता है की वो इस का विरोद करे और अपनी और अपने परिजनो की जान बचानी हो तो किसी भी मजहबी से सामाजिक,मानसिक,वैचारिक और शारीरिक दूरी बना कर स्वयं को ऑइसोलेट कर लीजिये क्योंकि आप को मालूम नही हो सकता कि कौन सा समाज और उसके दिमाग मे कौन सी मजहबी खिचड़ी पक रही है,जब कोई  मरने पर उतारू ही है तो कौम को भी ऐसे लोगो का साथ नहीं देना चाहिए उनको उनके खयालो और विचार धरा के साथ अकेले छोड़ देना चाहिए  क्योंकि ये मजहबी विक्षिप्त मानने वाले नही है,
अन्यथा की स्थिति मे आप जाने और आपका काम
बाकी होहिहैं वोहि जो राम रचि राखा....!! 

Post a Comment

0 Comments