Ek Yuva Vichar Ek Ummid Nayi

15/recent/ticker-posts

Are You Hungry

CoronaVirus Ki Maar Bhartiye Rajnit Political Status


राजनीति में 'कोरोना वायरस' 


   राजनीति में 'कोरोना वायरस' 
राजनीति केवल सरकार बनाने या सत्ता हासिल करने के लिए नहीं बल्कि समाज और देश बनाने के लिए होनी चाहिए।आज जहाँ सारी दुनिया चीन से गिफ़्ट किये  कोरोना वायरस (covid 19) से झुज रही है,  जिस वायरस ने सारी दुनिया की नींद को हराम कर के रखा है,जिस वायरस ने मानव से ले कर जानवर और घर से ले कर बाजार सब हराम कर रखा है, दो देश जहाँ आपसी मत भूल कर इस जानलेवा वायरस से बचने का प्रयास कर रहे है, वहीँ भारत में कुछ सियासी दल  जिसमे देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ने देश को बरगलाने का प्रयास किया है,कांग्रेस इस बीमारी पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। मुसीबत की इस घड़ी में कांग्रेस द्वारा लगातार सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार इस वायरस को लेकर उचित कदम नहीं उठा रही है।




मतलब की राजनीति  
राहुल गांधी जी ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी समस्या है और इस पर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है और ऐसे ना करने से  देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी। उनका कहना है  इस समस्या के समाधान की दिशा में कदम उठाने की बजाय यह सरकार बेखबर पड़ी है। और इस बयान पर देश की सब से पुरानी पार्टी कांग्रेस के नेता भी राहुल के इस बयान पर तड़का मारते दिख रहे है|

भारत सरकार के कदम 
दुनियाभर में कोरोना वायरस से  5000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं भारत में भी इसके 83 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में जो कुल 100 मामले हैं उसमें 83 भारतीय और 17 विदेशी शामिल हैं। इसमें 10 ठीक हो चुके हैं और 2 की मौत हो गई है। यानी 71 मरीज़ों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहाँ  130 करोड़ लोगो की हिफाज़त के लिए देश भर में सरकार ने कई जरूरी कदम उठाए हैं।



सरकार की ओर से टेस्ट
एयरपोर्ट पर कोरोना बीमारी के टेस्ट 

कोरोना वायरस वाले 13 राज्य  कोरोना से निपटने के लिए सरकार ,

  1. देश भर में कोरोना से निपटने के लिए विशेष सेल स्थापित किये गए| 
  2. इस बीमारी से बचने के लिए सरकार ने लोगो के बीच जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाया है| 
  3. बड़े बड़े सामाजिक समारोह बंद करने का आदेश दिया ताकि ये महामारी से बचा जा सके
  4. एयरपोर्ट पर कोरोना बीमारी के टेस्ट करना |
  5. सरकार की और से इस महामारी से बचने के लिए मुफ्त में मास्क बांटने का काम किया |  
  6. संक्रमित राज्यों में सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं।
  7. एयर इंडिया ने इन देशों के लिए सेवाएं बंद की कोरोना वायरस महामारी को लेकर बढ़ती चिंता के बीच सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने इटली, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इस्राइल, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका के लिये होने वाली उड़ानों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया है|
  8. आईपीएल का आयोजन अब 29 मार्च की जगह 15 अप्रैल से होगा।अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी रद्द|
  9. पीएम मोदी ने आज एक बड़ा प्रस्ताव देते हुए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) देशों से इस महामारी से निपटने के लिए चर्चा करने का आह्वान किया है।


130 करोड़ आबादी

वाले देश में भले ही उनका धर्म और संस्कृति कुछ भी हो।मगर इस सरकार ने बेहतरीन काम किया है|भारत की आबादी 130 करोड़ है और अब तक कोरोना के मामले 83 मामले सामने आये है जिसमे से दो लोगो की मौत हुई |

  • इटली की आबादी 6.5 करोड़ है और उधर कोरोना के मामले 17660  और 1266 मौत के मामले सामने आये है | 
  • ईरान की आबादी 8.12 करोड़, कोरोना के मामले 11364 और 514 मौत के मामले सामने आये है| 







कहाँ पर कितना कहर है कोरोना वायरस का जानिए इस लिंक में 




सवाल आप के लिए तो क्या भारत की सरकार इस महामारी से लड़ने के सही कदम नहीं उठा रही| क्या हर बात पर राजनीति करना उचित है| 

क्या देश की सभी राजनीति पार्टियों को एक साथ देश को इस बीमारी से बचने के लिए एक जुट नहीं होना चाहिए?






हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं,जिस दिन लोग ऐसी सोच रखना शुरू कर देंगे, उस दिन हमारा भारत सही मायने मे महान कहलाएगा,धन्यवाद, |जय हिन्द| |जय भारत

Post a Comment

0 Comments