A Salute To The Savior Sonu Sood
स्पाइसजेट ने अपनी कंपनी के बोइंग 737 पर सोनू सूद की बड़ी सी फोटो लगाई है. साथ ही लिखा है – ए सैल्यूट टू द सेवियर सोनू सूद. स्पाइसजेट की इस फ्लाइट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,
Boing 737 |
आपके नेक कार्यो का ही परिणाम है जब , गरीबो का कोई नही घर उस वक्त आपने ही तो कृष्ण का अवतार बनकर गरीबो की मदद की हम सोशल मिडिया के द्वारा देख रहे थे लोगो के पास साधन नही थे और भूखे व्यासे पैदल ही अपने घर पहुंचने की आस पर वो निकल रहे थे शहरो से तब हम सोच रहे थे ये लोग कैसे अपने घरो तक पहुंचेंगे तब आप ही आये और सबकी मदद की खाने से लेकर उनको उनके घरो तक पहुचाने मे जिस तरह श्रीकृष्ण ने समय समय पर अपने भक्तो का साथ दिया उसी प्रकार आपने भी एक मसीहा - बनकर उनका साथ दिया जब कि बड़े बड़े फिल्म स्टारो ने सिर्फ तमाशा देखा , आप स्वय , ईश्वर का सच्चा रूप हो आपको नमन आपके कार्यो को नमन
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने सोनू सूद को जस्टिस नरेन्द्र सिंह स्मृति अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार से सम्मानित किया। राज्यपाल ने सोनू सूद को बधाई देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी से पैदा हुए मानवीय संकट को दूर करने के लिए उन्होंने जिस संवेदनशीलता और सेवाभाव का परिचय दिया वह समाज के लिए प्रेरणादायक है।
वहीं, अभिनेता सोनू सूद ने अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि लॉकडाउन के दौरान कुछ लोगों को भोजन पहुंचाने के साथ उनका जो सफर शुरू हुआ वह लाखों लोगों को घर पहुंचाने, रोजगार से जोड़ने और इलाज उपलब्ध कराने के साथ आज भी जारी है।कोरोना वायरस महामारी के दौरान लाखों मजदूरों और बेहाल लोगों को बसों, ट्रेन और हवाई जहाज से उनके घर तक फ्री में पहुंचाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को उनके सराहनीय काम के लिए एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने खास आंदाज में सम्मानित किया है।
0 Comments
आपको जीवन में आगे बढ़ने,और जीवन में आई कठिनाइयों का सामना करने मैं हिम्मत और साहस की जरुरत है अगर आप में ये साहस है तो आप खुद को और इस देश को बदल सकते है,खोजोंगे अगर तो रास्ते मिलेंगे, हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं,जिस दिन लोग ऐसी सोच रखना शुरू कर देंगे, उस दिन हमारा भारत सही मायने मे महान कहलाएगा,धन्यवाद, |जय हिन्द| |जय भारत |अगर आप को मेरे विचार अच्छे लगे तो प्लीज़,आप अपने विचार दें||