जनता कर्फ्यू फाइट अगेंस्ट कोविद -19 ऑन 22 मार्च
मोदी जी द्वारा राष्ट्र के नाम दिया गया संदेश
"Janata Curfew Fight Against Covid -19 on 22 March" |
What is corona Virus 5 कोरोनोवायरस तथ्य जो कोई भी नहीं सुन रहा उपयोग करने के लिए
जनता कर्फ्यू - 3700 ट्रेनें, और 1000 उड़ानें रहेंगी रद
कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया पर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भारत भी इस महामारी के चलते बेहद नाजुक दौर से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आवाहन को गंभीरता से मानने की जरूरत है। जनता कर्फ्यू को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए भारत सरकार ने कुछ अहम् फैसले लिए है जिसमे 3,700 ट्रेनें,भारतीय रेलवे के आदेशानुसार जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए 22 मार्च को देश भर में रोजाना चलने वाली 2400 पैसेंजर ट्रेने तथा 1300 मेल/एक्सप्रेस ट्रेने नहीं चलने का फैसला किया है, भारतीय रेलवे ने इन सभी ट्रेनों के लिए पहले से की गई बुकिंग को रद करार घोषित किया है| इस के चलते इन सभी बुकिंग का पूरा पैसा यात्रियों को रिफंड किया जाएगा। हालांकि, रविवार को जो पैसेंजर ट्रेनें 7 बजे सुबह परिचालन में रहेंगी, उन्हें गंतव्य तक पहुंचने दिया जाएगा। रेलवे के इस कदम से लाखों लोग घरों में ही रहेंगे और कारोना वायरस से भारत की जंग में मदद मिलेगी। भारत सरकार के आदेशानुसार जल्द ही अंतरराष्ट्रीय विमानों के भारत में लैंडिंग पर रोक लगने वाली है। जनता कर्फ्यू के समर्थन में दो देसी विमानन कंपनियां, इंडिगो और गोएयर सामने आयी है । गोएयर ने रविवार को अपनी सारी घरेलू उड़ानें रद करने का फैसला किया है।दोनों कंपनियों के फैसले से रविवार को करीब 1 हजार उड़ानें रद हो जाएंगी। संभावना है कि कुछ और विमानन कंपनियां भी जनता कर्फ्यू के समर्थन में आज उतर आएं और भारत सरकार का इस जनता कर्फ्यू में पूरा सहयोग दें| साथ-साथ देश भर में मॉल, सिनेमा हॉल, होटल, रेस्टोरेंट, सार्वजनिक पार्क जहाँ पर लोगो का एक दूसरे से मिलना संभव हो वो सभी स्थान भी बंद रहेंगे |
‘जनता कर्फ्यू’ के विरोध का ऐलान
वहीँ भारत की 'राजनीति पार्टिया' इस पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है राजनीति चमकाने के लिए जनता कर्फ्यू के विरोध का ऐलान किया है दुनियाभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 245000 के पार जा चुकी है , वहीं लगभग 11000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इतनी बड़ी आपदा के चलते भारत में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 210 केस सामने आए हैं, अगर ये जनता कर्फ्यू देश के हित के लिए है तो बिहार में इसको लेकर सियासत शुरू क्यों हो गई ? बिहार की पार्टी RJD ने किया ‘जनता क’र्फ्यू’ के विरोध का ऐलान किया ये सिर्फ अपनी डूबती हुयी राजनीति की उम्र को बड़ा करने के लिए मगर इस क़ीमत क्या लाखो लोगो एक महामारी के आगे धकेल देना,क्या कोई भी पार्टी देश के नागरिको के हित से बढ़ कर है? खैर इस का उत्तर तो जनता उचित समाये पर देगी|
जनता कर्फ्यू का क्या परिणाम होगा-और क्या मतलब है?
करोना वायरस एक स्थान पर अधिकतम 12 घंटे जिंदा रहता है और जनता कर्फ्यू है 14 घंटे के लिए। इस प्रकार संक्रमित क्षेत्र 14 घंटे के लिए अनछुआ रहेगा जिससे इस वायरस के आगे फैलने की कड़ी टूट जाएगी और हमारा देश सुरक्षित देश बन जाएगा। यही उद्देश्य है जनता कर्फ्यू लगाने के पीछे।आप सब से निवेदन है कि कृपया इस मुहिम को सफल बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग दें।
जय हिन्द
जय भारत
0 Comments
आपको जीवन में आगे बढ़ने,और जीवन में आई कठिनाइयों का सामना करने मैं हिम्मत और साहस की जरुरत है अगर आप में ये साहस है तो आप खुद को और इस देश को बदल सकते है,खोजोंगे अगर तो रास्ते मिलेंगे, हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं,जिस दिन लोग ऐसी सोच रखना शुरू कर देंगे, उस दिन हमारा भारत सही मायने मे महान कहलाएगा,धन्यवाद, |जय हिन्द| |जय भारत |अगर आप को मेरे विचार अच्छे लगे तो प्लीज़,आप अपने विचार दें||